पणजी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत की दक्षिण गोवा में कैडरों से और मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर से गोपनीय मुलाकात पर विपक्षी कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इस दौरे को राज्य के ‘‘धमनिरपेक्ष तानेबाने के लिए खतरा’‘ बताया है.
संघ के सूत्रों ने आज यहां बताया कि भागवत ने कल मारगाओ शहर में करीब 250 स्वयंसेवकों को संबोधित किया और उन्होंने जिले में अलग स्थान पर पार्रिकर से भी भेंट की. सूत्रों के अनुसार ‘‘उनका (भगवत का) दौरान गुप्त रखा गया. यहां तक कि स्थानीय पुलिस को भी इसका पता तब चला जब संघ प्रमुख डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरे.’‘वर्ष 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने भी संघ प्रमुख से मुलाकात की लेकिन पार्टी ने कहा कि यह मुलाकात गैर राजनीतिक थी.