8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2014 हमारे लिए कठिन होगा: जयराम रमेश

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि सत्ताविरोधी लहर के कारण वर्ष 2014 के (आम) चुनाव संप्रग के लिए एक कठिन कार्य होंगे लेकिन कांग्रेस भाजपा के समान एक व्यक्ति को बढ़ावा देने की रणनीति नहीं अपनाएगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने यहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम […]

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि सत्ताविरोधी लहर के कारण वर्ष 2014 के (आम) चुनाव संप्रग के लिए एक कठिन कार्य होंगे लेकिन कांग्रेस भाजपा के समान एक व्यक्ति को बढ़ावा देने की रणनीति नहीं अपनाएगी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने यहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनके बारे में कहा, ‘‘हम असुरक्षा बोध से ग्रस्त नहीं है जिसकी वजह से हमें लगातार कहना पडे कि मैं कौन हूं, मुङो जादू की छड़ी मिल गयी है या मैं स्वर्ग बना दूंगा. हम यह महसूस नहीं करते कि हमें यह करने की जरुरत है. ‘‘ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि 2014 हमारे लिए एक कठिन कार्य है क्योंकि सत्ताविरोधी लहर एक कारक है.

हमने दस साल तक शासन किया है लेकिन हमारी रणनीति एक व्यक्ति को बढ़ावा देने की नहीं है. हमारी सकारात्मक रणनीति है जो ‘मैं’ पर आधारित नहीं है. यह ‘मैं’ हमारे शब्दकोश में नहीं है और होगा भी नहीं. ‘वर्ष 2014 का चुनाव व्यक्तित्व के आधार पर लड़े जाने की अवधारणा को दूर करने का प्रयास करते हुए रमेश ने कहा, ‘यह चुनाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और कांग्रेस की विचारधाराओं के बीच लड़ा जाएगा. ‘

राहुल गांधी को कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश करने के एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी हमारा नेतृत्व करते हैं. वह हमारी रणनीति बनाते हैं. अतएव वह मौजूद हैं. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें