जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुष्कर्म प्रकरण में फंसे अपने मंत्रिमंडल सहयोगी डेयरी एव ग्रामोद्योग राज्य मंत्री बाबू लाल नागर के संबंध में कहा है कि कानून अपना काम करेगा.
गहलोत आज यहां जयपुर मेट्रोके परीक्षण के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म मामले के वक्त भी यह आवाज उठी थी.जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करता, कानून अपना काम करेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह दुष्कर्म मामले में फंसे राज्य मंत्री बाबू लाल नागर का इस्तीफा लेंगे, उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
गौरतलब है कि जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने शहर की एक अदालत के आदेश पर कल राज्य के डेयरी एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री बाबू लाल नागर के खिलाफ एक महिला से अपने सरकारी आवास पर मारपीट, छेड़खानी और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने नागर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच के लिए इसे सीआईडी सीबी को भेज दिया है.