श्रीनगर: हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने आज शोपियां में हुई हत्याओं की मजिस्ट्रेट जांच को ‘धोखा’ और ‘लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए एक चाल’ करार देते हुए इसे खारिज कर दिया है.
गिलानी ने यहां एक बयान जारी कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पहले भी कई घटनाओं में ऐसी ही जांच की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पायी और किसी को भी दंडित नहीं किया गया.’’ हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘शोपियां में हुई हत्याओं की मजिस्ट्रेट जांच को मैं खारिज करता हूं. यह एक धोखा है और लोगों का गुस्सा शांत करने की एक चाल है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने मर्कुंडल और गूल में हुई घटनाओं की भी जांच की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इसमें किसी को सजा नहीं दी गई.’’