2.5 करोड़ मोबाइल व 90 लाख टैबलेट बांटने की योजना
नयी दिल्ली:केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (यूपीए) सरकार मिशन 2014 के तहत गरीबों को लुभाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. एक अंगरेजी अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार सरकार अब गरीबों को लगभग मुफ्त मोबाइल फोन और टैबलेट देने की योजना बना रही है.
बताया जा रहा है कि योजना के तहत गरीबों को 2.5 करोड़ मोबाइल व 90 लाख टैबलेट बांटे जायेंगे. योजना पर 7860 करोड़ रु पये खर्च आने का अनुमान है. सरकार इस योजना को देश में शहरी और ग्रामीण लोगों के बीच पैदा हुई डिजिटल खाई को पाटने के नाम पर ला रही है, जिसके तहत अगले चार सालों तक ये टैबलेट और मोबाइल बांटे जायेंगे. हालांकि, विपक्षी दल इससे सहमत नहीं दिखते.
अगले चार सालों तक बांटने की योजना
पहले साल : 395 करोड़ की लागत से 25 लाख मोबाइल और 772.5 करोड़ की लागत से 15 लाख टैबलेट बंटेंगे.
दूसरे साल: 880 करोड़ की लागत 50 लाख मोबाइल और 1,858.75 करोड़ की लागत से 35 लाख टैबलेट मिलेंगे.
तीसरे साल: 1365 करोड़ की लागत से 75 लाख मोबाइल और 2,191.25 करोड़ की लागत से 40 लाख छात्रों को टैबलेट मिलेंगे.
चौथे साल: यह योजना बंद हो जायेगी, लेकिन डेटा कनेक्शन सर्विस पर 150 करोड़ रु पये खर्च होंगे.