7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में 100 सहित देश भर में 420 डॉक्टरों की कोरोना संक्रमण से मौत, IMA ने दी जानकारी

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर ने काफी कम समय में देश के 420 डॉक्टरों की जिंदगी छीन ली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने जानकारी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में 420 डॉक्टरों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है. इसमें देश के मशहूर डॉक्टर के के अग्रवाल का नाम भी शामिल है. डॉ अग्रवाल ने कोरोना की पहली लहर में भी कई गरीब परिवारों का मुफ्त में इलाज किया.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर ने काफी कम समय में देश के 420 डॉक्टरों की जिंदगी छीन ली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने जानकारी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में 420 डॉक्टरों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है. इसमें देश के मशहूर डॉक्टर के के अग्रवाल का नाम भी शामिल है. डॉ अग्रवाल ने कोरोना की पहली लहर में भी कई गरीब परिवारों का मुफ्त में इलाज किया.

समाचार एजेंसी एएनआई ने इंडियन मेडिकल एसोसिशन के हवाले से रिपोर्ट दी है कि सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई है. दिल्ली में इस संक्रमण की चपेट में आने से करीब 100 डाक्टरों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में 41 डॉक्टरों की मौत इस वायरस की चपेट में आने से हो गयी है और उत्तर प्रदेश में 96 डॉक्टरों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है.

बता दें कि सोमवार की राज 65 वर्षीय डॉ केके अग्रवाल की मौत के बाद आईएमए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी थी और कहा था के डॉ अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी. डॉ अग्रवाल आईएमए के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं और अपनी दरियादिली के लिए देश भर में जाने जाते थे.

आईएमए के मुताबिक जब पिछले साल देश में कोरोना की पहली लहर आयी थी तो देश भर में 748 डॉक्टरों की जान इसके संक्रमण के कारण हो गयी थी. बता दें कि इस सालकी शुरुआत में जब भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया था तो सबसे ऊपर हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को रखा था. अब 18 प्लस के सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें