नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए पदों का सृजन करने और प्रोन्नत करने तथा 3.22 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष का वित्तीय नुकसान पहुंचाने के मामले में कैग ने आज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को आड़े हाथ लिया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीपीसीबी ने 35 मामलों में अस्थाई नियुक्तियों और पदोन्नतियों के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन किया.