नयी दिल्ली : भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता ने आज दावा किया कि अमेरिका भारत पर निगरानी कर रहा है जो कि देश की ‘‘राजनीतिक संप्रभुता पर गंभीर आधात है और निजता में दखल’’ के बराबर है. दासगुप्ता ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि अमेरिका की कार्रवाई भारत की संप्रभुता पर हमला है और राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा करती है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि नासा सहित अमेरिकी एजेंसिया फोन काल और इंटरनेट की निगरानी कर रही हैं और साथ ही देश में सभी गतिविधियों की तस्वीरें ले रही है.
उन्होंने कहा कि हम निगरानी में हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट है कि दिल्ली के निकट एक पोस्ट है, एक पिलर है और ऐसा तंत्र है जिससे यह पता चल जाता है कि पी चिदम्बरम प्रधानमंत्री से क्या बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप गर्लफ्रेंड से बात कर रहे हों तो सावधान रहिये.’’उन्होंने कहा कि यह न केवल भारत की संप्रभुता पर गंभीर दखल है बल्कि यह भारतीय नागरिकों और साथ ही भारत सरकार की निजता में भी घुसपैठ है. यह गंभीर सुरक्षा खतरा भी है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका को पूरे विश्व का अभिभावक बनने की इजाजत नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि पूरे सदन को इसकी निंदा करनी चाहिए और सरकार को इसपर बयान देना चाहिए.