नयी दिल्ली: केंद्र सरकार के कार्यालय परिसर ( सीजीओ ) से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सुरक्षा दस्ते को हटा लिया गया है. इस परिसर में सुरक्षा और खुफिया संगठनों के कार्यालय हैं.सीजीओ परिसर से केंद्रीय अर्धसैनिक बल की सुरक्षा को हटा लिया गया है जो यहां 2007 से लागू की गयी थी.पर्यावरण और वन मंत्रालय में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आज से परिसर में प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है.’’
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ को कहा था कि वह 31 अगस्त की आधी रात से परिसर में अपने करीब 80 कर्मियों की टुकड़ी को हटा ले.’’ सुरक्षाकर्मी जल्द ही परिसर के चार प्रवेश द्वारों पर इस्तेमाल किए जाने वाले सुरक्षा ढांचे को हटा लेंगे. पिछले कुछ सालों से आतंकवादी हमले की आशंका के कारण सीआईएसएफ इस पसिर की सुरक्षा में तैनात था. किसी भी आतंकवादी हमले या आपात स्थिति से निपटने के लिए सीआईएसएफ का एक विशेष दस्ता हमेशा सीजीओ परिसर में तैनात रहता था. सूत्रों के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत परिसर की सुरक्षा में या तो निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे या इसका जिम्मा दिल्ली पुलिस संभालेगी.