मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के हिंसा प्रभावित कवल गांव में कथित तौर पर अलग-अलग जनसभा कर निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में बसपा के एक सांसद और चार विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मुजफ्फरनगर से सांसद कादिर राणा और बसपा के दो विधायक चरथवल से नूर सलीम और मीरापुर से जमील अहमद, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता सईदुजामा और उनके सैकड़ों समर्थकों पर कल एक मामला दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को जिले के नगला भादोर में बैठक करने के आरोप में भाजपा के दो विधायकों सुरेश राणा और भारतेंदु सिंह, पूर्व मंत्री योगराज सिंह और पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने बैठक स्थल के बगल से एक कार से गुजर रहे एक विशेष समुदाय से जुड़े लोगों पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने एक कार में आग लगा दी और लोगों से मार पीट की जिन्हें बाद में अस्पताल भेजा गया. दो मोटरबाइक की टक्कर के बाद मामूली विवाद में गांव में पिछले सप्ताह तनाव भड़क उठा था जिसके बाद तीन लागों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि गांव से हिंसा की ताजा घटना की खबर नहीं है.