इंदौर: नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम के आज रात सड़क मार्ग से भोपाल से इंदौर पहुंचने की खबर की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है और इस सिलसिले में रहस्य बरकरार है कि विवादास्पद प्रवचनकर्ता कहां हैं.
इस बारे में आसाराम के आश्रमों के संचालन से जुड़ी योग वेदांत समिति के मीडिया प्रभारी जे पी मूलचंदानी से संपर्क की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल लगातार बंद मिला.हालांकि ऐसी अपुष्ट सूचना है कि आसाराम को एक स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) से देवास-इंदौर मार्ग पर देखा गया है लेकिन पुलिस के स्थानीय सूत्रों ने आसाराम के मौजूदा ठिकाने को लेकर किसी जानकारी से इंकार किया है.