चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी दल डीएमडीके की कार्यकारिणी की बैठक एक सितंबर को होगी जिसमें अन्य चीजों के अलावा अगले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर भी चर्चा होगी.
अभी, विजयकांत अपनी पार्टी में संकट का सामना कर रहे हैं. उनकी पार्टी के साथ विधायकों ने अपनी वफादारी जयललिता के सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक की तरफ कर दी है. तमिलनाडु की 234 सदस्यों की विधानसभा में डीएमडीके के 29 सदस्य हैं. उनमें सात विद्रोही शामिल हैं.
हालिया राज्यसभा चुनावों में डीएमडीके ने अन्नाद्रमुक या द्रमुक के साथ कोई तालमेल नहीं किया. उसने कांग्रेस से हिमायत मांगी थी. बहरहाल, कांग्रेस ने द्रमुक की कनिमोइ की हिमायत की थी.