पणजी: गोवा पुलिस ने पणजी के एक डांस बार में छापा मारकर उत्तर प्रदेश के विधायक महेंद्र सिंह समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन पर देह-व्यापार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रभुदेसाई नेमंगलवाररात बताया कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर से विधायक सिंह कोसोमवार कोरात गिरफ्तार किया गया.
छापे में छह लड़कियों को भी बचा लिया गया जो अलग अलग राज्यों पंजाब, दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हैं. प्रभुदेसाई ने बताया कि पुलिस ने सिंह की गिरफ्तारी के बारे में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को पहले ही सूचित कर दिया है जो कानून के तहत अनिवार्य है. सिंह सीतापुर से चौथी बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इससे पहले पुलिस उपाधीक्षक महेश गांवकर ने संवाददाताओं को बताया था कि डांस बार चलाने वाले एक व्यक्ति के साथ नेपाल के दो लोगों और उत्तर प्रदेश के ही अजय प्रकाश सिंह और धमेंद्र प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है.