देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कहा कि 11 सितंबर से केदारनाथ मंदिर में दोबारा पूजा किये जाने की तैयारियों की समीक्षा के लिये एक सितंबर को श्रीबद्रीनाथ..केदारनाथ मंदिर समिति की एक बैठक बुलाई गयी है.
यहां संवाददाता सम्मेलन में बहुगुणा ने बताया कि शंकराचार्य की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में वहां अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी ली जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, समिति के अधिकारियों और शंकराचार्य से इस बाबत भी पूछा जायेगा कि दोबारा पूजा शुरु करने से पहले राज्य सरकार से उनकी क्या अपेक्षायें हैं.
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि राज्य सरकार केदारनाथ में दोबारा पूजा शुरु करने के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिये हरसंभव सहयोग किया जायेगा.
दोबारा पूजा शुरु करने के लिये हो रही तैयारियों के मद्देनजर एक 40-सदस्यीय दल भी इन दिनों केदारनाथ में कैंप कर रहा है जो आपदा के दौरान बह गये मंदाकिनी नदी के पुल को बनाने के काम में लगा है. केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और आसपास के क्षेत्र में जमा रेत को पहले ही मंदिर समिति के लोगों द्वारा साफ किया जा चुका है.