10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन से दार्जिलिंग में जनजीवन प्रभावित

दार्जिलिंग : गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के 53 सदस्यों की गिरफ्तारी के बावजूद अलग गोरखालैंड का अनिश्चितकालीन आंदोलन छठे दिन भी जारी रहा, जिसके चलते दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में सामान्य जनजीवन प्रभावित है. पुलिस ने बताया कि पुराने मामलों में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी लोगों को सुरक्षा के लिहाज से गिरफ्तार […]

दार्जिलिंग : गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के 53 सदस्यों की गिरफ्तारी के बावजूद अलग गोरखालैंड का अनिश्चितकालीन आंदोलन छठे दिन भी जारी रहा, जिसके चलते दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में सामान्य जनजीवन प्रभावित है.

पुलिस ने बताया कि पुराने मामलों में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी लोगों को सुरक्षा के लिहाज से गिरफ्तार किया गया. नयी गिरफ्तारियों के साथ अब तक हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या 808 हो गयी है.

अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार दार्जिलिंग, कुर्सेओंग और कलिमपोंग उपखंडों में कुल 11 केंद्रों पर चावल और आटा बांट रही है.कल रात तक इन केंद्रों पर 15 क्विंटल चावल और 5 क्विंटल आटा पहुंच चुका था.अनिश्चितकालीन बंद की वजह से बाजार और दुकानें बंद पड़ी हैं.

इस बीच जीजेएम के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने स्कूली छात्रों से अपील की कि वे अलग गोरखालैंड की मांग के लिए 27 अगस्त से पांच दिन के लिए दार्जिलिंग में रैलियां निकालें. हालांकि गोरखालैंड संयुक्त कार्यकारी समिति ने स्कूलों और कॉलेजों को इस आंदोलन के दायरे से बाहर रखने का फैसला किया है.

गुरुंग ने 12 से 18 वर्ष की उम्र वाले स्कूली बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को इन रैलियों में भाग लेने दें.दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के अधिकतर स्कूल 29 जुलाई को आंदोलन शुरु होने के बाद से बंद हैं. गुरुंग ने बच्चों से यह अपील भी की कि वे सोशल मीडिया पर अलग राज्य का मुद्दा उठाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें