20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस और भाजपा को माफिया चला रहे हैं: केजरीवाल

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि कुछ अपवादों को छोड़कर संसद में राज्य विधानसभाओं में बैठे नेता आतंकवादियों से कम नहीं हैं जबकि बड़े राष्ट्रीय दलों को ‘‘माफिया चला रहे हैं.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने (नेताओं ने) लौह अयस्क लूट लिया, टू जी घोटाला हुआ, कोयला घोटाला हुआ […]

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि कुछ अपवादों को छोड़कर संसद में राज्य विधानसभाओं में बैठे नेता आतंकवादियों से कम नहीं हैं जबकि बड़े राष्ट्रीय दलों को ‘‘माफिया चला रहे हैं.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने (नेताओं ने) लौह अयस्क लूट लिया, टू जी घोटाला हुआ, कोयला घोटाला हुआ जिसकी फाइल लापता हो गई, आदर्श घोटाला हुआ जिसकी फाइलें जला दी गईं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों (नेताओं) ने बिजली कंपनियों से मिलीभगत कर बिजली की दर बढ़ा दी. अब आम आदमी महंगाई से त्रस्त है. क्या हमारे नेता आतंकवादियों से कम हैं.. कांग्रेस और भाजपा दोनों को माफिया चला रहे हैं.’’ दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा के एक ही थैली के चट्टे..बट्टे होने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप के गठन से पहले दोनों दलों के रिश्ते अच्छे थे ‘‘बिल्कुल पति पत्नी की तरह.’’

उन्होंने सवाल किए, ‘‘भाजपा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ पिछले 15 वर्षों से कमजोर उम्मीदवार खड़ा करती थी लेकिन जब मैंने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की तो पार्टी ने कहा कि वह मेरे खिलाफ अभिनेत्री किरण खेर या किरण बेदी को उतारेगी.. इससे क्या पता चलता है.’’ बहरहाल केजरीवाल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि बेदी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राजनीति में नहीं आएंगी. केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें