जयपुर : राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष लाड कुमारी जैन ने कहा कि नाबालिग लडकी से कथित दुष्कर्म के आरोप में घिरे आसाराम बापू के प्रकरण पर आयोग करीबी नजर रखे हुए है,जरूरत होने पर कदम उठायेगा.
जैन ने आज कहा कि धर्म की आड में इस तरह के काम करने वाले साधुओं का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए ,चाहे साधु कोई भी हो.उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं हो तथा इस तरह के प्रकरण की समयबद्ध जांच हो और शीघ्र सुनवाई कर निर्णय आना चाहिए.गौरतलब है कि जोधपुर पुलिस आयुक्तालय बापू आसाराम के खिलाफ नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म के मामले की जांच कर रहा है.