मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने आज कहा कि एक फोटो पत्रकार से सामूहिक बलात्कार मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में होगी और इस मामले में ‘बहुत जल्द ही’ आरोप पत्र दायर किया जाएगा.
पाटिल ने यहां पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘हम बहुत जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेंगे. हम इस मामले को बहुत गंभीरता से लेंगे ताकि इस तरह की घटना फिर से नहीं हो.’’ मंत्री ने कहा कि हमारे पास भी आरोपियों के नाम और तस्वीरें हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में कराने का फैसला किया है. पीड़ित के परिजन सुनवाई के लिए विशेष लोक अभियोजकों में से अपनी पसंद का अभियोजक चुन सकते हैं.
पाटिल ने कहा कि पुलिस द्वारा जारी स्केच की मदद से एक आरोपी को पकड़ा गया. अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक प्रयोगशाला दल को घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं जो अपराध साबित करने में मदद करेंगे.
उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एक सप्ताह के भीतर एक सर्कूलर जारी किया जाएगा जिसके तहत समाचार संकलन के दौरान किसी पर संदेह होने पर वह महिला पास के पुलिस थाने में इस बारे में जानकारी देंगी.