टीकमगढ : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के बड़े भाई कन्हैया लोधी का आज झांसी मेडिकल अस्पताल में निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे. उमा भारती के परिजनों के अनुसार कन्हैया लोधी को उच्च रक्त चाप और मधुमेह की बीमारी के चलते 15 दिन पहले झांसी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होने अंतिम सांस ली.
वे राजनीति से दूर रहते हुए खेतीबाडी संभालते थे. उनके परिवार में पत्नी तथा एक पुत्र और पुत्री हैं. कन्हैया लोधी का आज उनके गृह ग्राम डूंडा में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके पुत्र गोपाल ने उनके पार्थिव शरीर को अग्नि प्रदान की. उमा भारती भी आज सुबह डूंडा पहुंच गईं थीं.