जयपुर :भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा की समीक्षा और इस वर्ष के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव में संभावित प्रत्याक्षियों के नाम पर आज से धौलपुर में विचार मंथन शुरु कर दिया है.
भाजपा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजे ,राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी, वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र राठौड, डॉ दिगंबर सिंह के साथ बैठक में जिला इकाइयों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रही है. उन्होंने बताया कि राजे दो सितंबर तक प्रदेश की सभी जिला इकाइयों,वरिष्ठ पदाधिकारियों से सुराज संकल्प यात्रा तथा संभावित प्रत्याक्षियों के नाम पर कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त करेगी.
सूत्रों ने बताया कि राजे अभी तक कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी जिले के पार्टी के जन प्रतिनिधियों,पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिल कर पार्टी को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए उठाये जाने वाले कदमों के बारे में सुझाव मांगे है.