10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद भवन परिसर में लगी आग, राष्ट्रपति ने जतायी चिंता, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: संसद भवन परिसर के एसी संयंत्र में आज दोपहर उस समय भीषण आग लग गयी जब वेल्डिंग का काम चल रहा था. आग के कारण पूरी इकाई खाक हो गयी और इस पर काबू पाने में 10 दमकल गाडियों को करीब आधे घंटे लगे. ससंद भवन की मुख्य इमारत पूरी तरह सुरक्षित है. […]

नयी दिल्ली: संसद भवन परिसर के एसी संयंत्र में आज दोपहर उस समय भीषण आग लग गयी जब वेल्डिंग का काम चल रहा था. आग के कारण पूरी इकाई खाक हो गयी और इस पर काबू पाने में 10 दमकल गाडियों को करीब आधे घंटे लगे. ससंद भवन की मुख्य इमारत पूरी तरह सुरक्षित है.

संसद परिसर में आग की घटना को लेकर चिंतित गृह मंत्रालय ने आज दिल्ली अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट मांगी और उनसे आग के कारणों को समझाने को कहा.गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने तीनों संगठनों और एनडीएमसी से संबंधित रिपोर्ट तत्काल आधार पर भेजने को कहा है. इन संगठनों को गृह मंत्रालय को आग का कारण, क्या उनकी ओर से कोई चूक हुई और भविष्य में ऐसी घटना रोकने के लिए उठाये गए कदम के बारे में बताने को कहा गया है.

दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख ए के शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह लापरवाही का मामला प्रतीत होता है क्योंकि रख-रखाव कार्य के दौरान दिए गए सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया.दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दोपहर में दो बजकर 21 मिनट पर आग के बारे में सूचना मिली और तुरंत ही आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल गाडियों को रवाना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है.

राष्ट्रीय राजधानी के बेहद उच्च सुरक्षा क्षेत्र में स्थित इस परिसर के उपर धुएं के बादल छा गए. 88 साल पुराने संसद भवन की मुख्य इमारत कुछ ही मीटर की दूरी पर है और उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है.लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में शुक्रवार को एक महीने का अवकाश हुआ है.

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक ए के शर्मा ने कहा कि हमें दोपहर में दो बजकर 21 मिनट पर फोन मिला. इसके बाद एक डिप्टी प्रमुख अग्निशमन अधिकारी की निगरानी में दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्मों सहित 10 दमकल गाडियां भेजी गयीं. दो बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और दो बजकर 50 मिनट पर इसे पूरी तरह से बुझा दिया गया. उन्होंने कहा कि वह पुष्टि कर सकते हैं कि आग बुझ गयी है और कोई जख्मी नहीं हुआ है.

पुलिस ने कहा कि वह इसके कारण और घटना की परिस्थिति के बारे में जांच करेगी तथा जवाबदेही तय की जाएगी.संयुक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) एम के मीणा ने कहा, ‘‘ हमने इस मामले में जांच शुरु की है. हम आग की वजह और परिस्थिति सहित सभी पहलुओं की जांच करेंगे और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’’गृह मंत्रालय ने घटना की रिपोर्ट मांगी है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी इस घटना पर चिंता जतायी और इसके कारण की तुरंत जांच करने को कहा.संसद भवन परिसर में पिछले कुछ दिनों में आग लगने की यह दूसरी घटना थी. इसके पहले पांच नंबर गेट पर गुरुवार को एसी वायरिंग में भी मामूली आग लगने की खबर थी.

एसी पावर संयंत्र स्वागत कक्ष के दाहिने हिस्से में गेट नंबर आठ के पास स्थित है.शर्मा ने कहा कि आग की वजह वेल्डिंग थी जो कुछ रखरखाव कार्य के तहत की जा रही थी. संसद का अभी सत्र नहीं चल रहा है, इसलिए एसी संयंत्र में रखरखाव कार्य चल रहा था तथा वेल्डिंग के कारण निकली चिंगारी से आग लगी. उन्होंने कहा कि एसी संयंत्र की पीवीसी कोटिंग में आग लगी थी.

उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एहतियात नहीं बरते गए. उन्होंने कहा कि इसकी जांच का काम पुलिस और संसद के अधिकारियों का है.पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत ही क्षेत्र को घेर लिया क्योंकि देखने वाले और मीडियाकर्मी वहां एकत्र होने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें