श्रीनगर: खराब मौसम की वजह से बड़गाम जिले के दूरदराज के एक गांव ब्रेनवाड़ में फंसे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलकर अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया.उमर ने कल ट्विटर पर लिखा, ‘‘खराब मौसम की वजह से आज सुबह (शनिवार) मैं बड़गाम के ब्रेनवाड़ में फंस गया. इसलिए स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला.’’ मुख्यमंत्री, सुखनाग नदी की सहायक, दूधगंगा नाला पर आईपीपी प्रणाली से स्थापित 7.5 मेगावाट की लघु जलविद्युत परियोजना का निरीक्षण करने कल ब्रेनवाड़ गए थे.
उमर ने कहा कि वह वहां ‘फंस’ कर खुश थे क्योंकि इस दौरान उन्होंने जो किया, वैसा वह आमतौर पर नहीं कर पाते.