22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधु से नाराज कांग्रेस, कारण बताओ नोटिस जारी करेगी

अहमदाबाद/पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस लालू यादव के साले साधु यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल साधु यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. साथ ही साधु यादव ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी विरोधी टिप्पणियां भी की थीं. साधु […]

अहमदाबाद/पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस लालू यादव के साले साधु यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल साधु यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. साथ ही साधु यादव ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी विरोधी टिप्पणियां भी की थीं. साधु यादव ने प्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की. जिसके कारण पार्टी नाराज हो गयी है और साधु यादव के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने वाली है.

लालू से नाराज होकर आरजेडी छोड़ने वाले साधु शुक्रवार को गुजरात जाकर मोदी से मिले. गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ शुक्रवार को 40 से 45 मिनट तक की गुफ्तगू के बाद साधु यादव ने साफ कहा कि नरेंद्र मोदी में राहुल गांधी से ज्यादा प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है. हालांकि उन्होंने मुलाकात को मात्र शिष्टाचार भेंट बताया.

शिष्टाचार मुलाकात के नाम पर दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उनकी इस मुलाकात ने नयी राजनीतिक सांठगांठ की ओर इशारा कर दिया है. ये मुलाकात इस मायने में भी अहम है कि बिहार में कांग्रेस की हालत पहले से ही पतली है, ऐसे में उनकी पार्टी के दो नेताओं का मोदी से मिलना उनके लिए ठीक नहीं है. बिहार में जेडीयू से रिश्ता खत्म होने के बाद मोदी और साधु की ये मुलाकात खास हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें