मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने चिटफंड और धोखाधड़ी की योजनाओं के जरिए लोगों को ठगने वालों की संपत्तियां नीलाम करने का फैसला किया है.
राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा, ‘‘मुंबई में सात लाख निवेशकों के साथ जालसाजी करने के मामले में पुलिस ने 891 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘संबंधित संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा और कानून के मुताबिक निवेशकों के पैसे लौटाए जाएंगे.’’ पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र ने सबसे पहले निवेशकों के हितों की सुरक्षा के मकसद से एक कानून बनाया.