19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में रुडी ने पूछा, क्या जदयू सत्तापक्ष में शामिल हो गया है?

नयी दिल्ली : बिहार में जदयू और भाजपा के धूपछांव वाले रिश्तों की झलक आज राज्यसभा में उस समय देखने को मिली जब मुख्य विपक्षी दल के राजीव प्रताप रुढ़ी ने एक जदयू सदस्य के सत्तापक्ष की सीट पर बैठे होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या जदयू सरकार में शामिल हो गया है. […]

नयी दिल्ली : बिहार में जदयू और भाजपा के धूपछांव वाले रिश्तों की झलक आज राज्यसभा में उस समय देखने को मिली जब मुख्य विपक्षी दल के राजीव प्रताप रुढ़ी ने एक जदयू सदस्य के सत्तापक्ष की सीट पर बैठे होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या जदयू सरकार में शामिल हो गया है.

सदन में प्रश्नकाल के बाद जदयू के सदस्य के सी त्यागी संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला के बगल में बैठकर उनसे बातचीत कर रहे थे. इसी बीच, रुढ़ी ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा, मैं उपसभापति के माध्यम से यह जानना चाहूंगा कि क्या जदयू सरकार में शामिल हो गया है. उनके इस सवाल से सभी सदस्यों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी. उप सभापति पी जे कुरियन ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं तो तटस्थ हूं.

यदि इस पक्ष का कोई सदस्य उस तरफ और उस तरफ का कोई सदस्य इस तरफ आता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. इस मामले में शुक्ला ने भी हंसते हुए सफाई दी कि वह संसदीय कार्य राज्य मंत्री हैं और ज्यादातर सदस्य उनसे विचार विमर्श के लिए आते हैं.

स्वयं वह कई बार विपक्ष की सीटों पर बैठकर विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत करते हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि वह विपक्ष में शामिल हो गये.इस मीठी नोंकझोंक के दौरान त्यागी शुक्ला के बगल में ही बैठे रहे और उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें