कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने आज कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में देश की प्रतिष्ठा और सम्मान दांव पर होगा और कांग्रेस ने वोट-बैंक की राजनीति के लिए देश में सांप्रदायिक विभाजन किया है.
वरुण ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगले लोकसभा चुनाव आपके और मेरे बारे में नहीं हैं. इस चुनाव में देश की प्रतिष्ठा और सम्मान दांव पर होंगे. हमें एक वादा करना होगा कि देश को गलत हाथों में नहीं जाने देंगे. हमें अपने देश की प्रतिष्ठा और सम्मान को बचाना होगा.’’ पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर गये वरुण ने कांग्रेस का नाम नहीं लिया लेकिन राजनीतिक हितों के लिए देश में राजनीतिक विभाजन के नाम पर उसे आड़े हाथ लिया.
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ राजनीतिक दल हैं जो तुच्छ राजनीतिक फायदों के लिए एक समुदाय की तरफदारी करके और दूसरे समुदाय का अपमान करके सांप्रदायिक दरार पैदा करने की कोशिश करते हैं. अगर यह सब चलता रहा तो इससे हमारे देश को नुकसान होगा.’’ वरुण ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी हर समुदाय के लोगों का सम्मान करती है. हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. हम दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक बंटवारा करने में विश्वास नहीं करते. हम समान अधिकारों में भरोसा रखते हैं. किसी व्यक्ति का नाम राम है या रहीम है, इस बात से हम पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए.’’
कश्मीर में पाकिस्तानी सेना द्वारा पांच भारतीय जवानों के मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए वरुण ने कहा कि पूरे देश को राष्ट्रीय हित के विषय पर एक होकर खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हम अलग अलग राजनीतिक दलों से हो सकते हैं. लेकिन जब राष्ट्रीय हित की बात आती है तो हमें एकजुट होकर खड़े होना चाहिए.’’