मोगा : पंजाब में लुधियाना-मोगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर होने पर बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि 31 अन्य घायल हो गए. उपायुक्त अर्शदीप सिंह ने बताया कि निजी बस लुधियाना से मोगा जा रही थी तभी सुबह करीब पौने 10 बजे यह दुर्घटना हुई.
31 घायल लोगों में 29 को स्थानीय सदर अस्पताल ले जाया गया जबकि शेष दो को यहां से 35 किलोमीटर दूर जगरांव स्थित सदर अस्पताल भेजा गया. उपायुक्त ने घायलों का मुफ्त इलाज किए जाने की घोषणा की है.