10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जितना महत्व हाईवे का है उतना ही महत्व आईवे काः नरेंद्र मोदी

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि हमारे देश के युवाओं ने यहां आईटी को आगे बढाया. आईटी के क्षेत्र में जो भी करिश्मा हुआ है वह युवा पीढी का है. सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है और सरकार इससे दूर ही रहे तो अच्छा है. प्रधानमंत्री ने नासकॉम के 25 साल […]

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि हमारे देश के युवाओं ने यहां आईटी को आगे बढाया. आईटी के क्षेत्र में जो भी करिश्मा हुआ है वह युवा पीढी का है. सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है और सरकार इससे दूर ही रहे तो अच्छा है.

प्रधानमंत्री ने नासकॉम के 25 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में उपरोक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि पहले भारत की पहचान सांप-सपेरो वाली थी लेकिन हमारे देश के नौजवानों ने कंप्यूटर पर उंगलियां घुमाकर देश को उंचाइयों पर पहुंचाया. इसके लिए उन्होंने नौजवानों को बधाई दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जितना महत्व हाईवे का है उतना ही महत्व आईवे (इंफोर्मेशन वे) का है. हम भी डिजिटल इंडिया की और बढने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन डिजिटल डिवाइड का मौका नहीं आना चाहिए. उन्होंने गुड गवर्नेंस को ई-गवर्नेंस का पर्याय बताया.

उन्होंने कहा कि ई गवर्नेंस का मतलब ई गवर्नेंस भी है और ईकॉनामिक गवर्नेंस भी है. मोदी ने कहा कि आने वाले समय में मोबाइल बैंकिंग और मोबाईल गवर्नेंस से दुनिया चलेगा कोई बैंक नहीं जाएगा. आज पूजा पाठ से लेकर जानकारी के लिए, शॉपिंग के लिए आईटी भी आईटी से सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज कि समय में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए तो बस एक ही गुरु है, वह है गूगल गुरु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें