17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीतांजलि हत्याकांड: सीबीआई के दल ने अपराध स्थल का दौरा किया

नयी दिल्ली: सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल ने गुड़गांव में पुलिस लाइन्स पार्क का दौरा किया जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी गीतांजलि का गोलियों से छलनी शव मिला था.सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि डीआईजी स्तर के एक अधिकारी ने जांच अधिकारी एवं दल के अन्य सदस्यों के साथ अपराध स्थल का […]

नयी दिल्ली: सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल ने गुड़गांव में पुलिस लाइन्स पार्क का दौरा किया जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी गीतांजलि का गोलियों से छलनी शव मिला था.सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि डीआईजी स्तर के एक अधिकारी ने जांच अधिकारी एवं दल के अन्य सदस्यों के साथ अपराध स्थल का दौरा किया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की.

सूत्रों ने कहा कि वे सामग्री, फोरेंसिक साक्ष्य जुटा रहे हैं और अपराध के सुराग का पता लगाने के लिए 30 वर्षीय गीतांजलि के परिजनों से भी मिलेंगे.सीबीआई ने भादंसं की धारा 302 एवं इससे जुड़ी धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया जिसमें गीतांजलि के पति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग एवं उनके माता..पिता को आरोपी बनाया.भादंसं की धारा 302 जहां हत्या के आरोपों से संबंधित है वहीं धारा 34 कई लोगों द्वारा साझा मंशा से की गई कार्रवाई से संबंधित है.

गीतांजलि (30) 17 जुलाई को मृत पाई गई थी. उसके परिजनों ने दहेज के लिए उसके उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी जिसमें गुड़गांव पुलिस ने रवनीत एवं उसके माता-पिता पर मामला दर्ज किया था.

सूत्रों ने कहा कि सामान्य प्रक्रिया में सीबीआई स्थानीय पुलिस की प्राथमिकी को फिर से दर्ज करती है और चूंकि पुलिस ने रवनीत एवं उसके माता..पिता पर मामला दर्ज किया है इसलिए एजेंसी ने उन्हीं आरोपों में उन पर मामला दर्ज किया है.

गीतांजलि की शादी 2007 में रवनीत से हुई थी और उन्हें दो बेटियां थीं. गीतांजलि के परिवार ने पहली बेटी के जन्म के समय से ही उसके उत्पीड़न का आरोप लगाया और दूसरी बेटी के जन्म के बाद स्थितियां और खराब हो गईं.उसके भाई ने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक यह हत्या का मामला है. उसके शरीर पर तीन गोलियों और सिर में एक गोली के जख्म थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें