नयी दिल्ली: देश में रेल सुरक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विभिन्न रेल दुर्घटनाओं की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है.
प्रधानमंत्री के नाम खुले पत्र में अग्निवेश ने लिखा कि पिछले कुछ वर्षो में भारतीय रेलवे सुरक्षा के लिहाज से काफी गंभीर तस्वीर पेश करती है. प्रत्येक दुर्घटना के बाद जांच आयोग गठित करना रस्म बन कर रह गया है और जांच में क्या बात सामने आई, दुर्घटना का कारण क्या था, इसके बारे में कुछ पता नहीं चलता है.
पत्र में कहा गया है कि दुर्घटना के बारे में प्रारंभिक खबर के बाद यह भी पता नहीं चलता कि उन रेल दुर्घटनाओं में गंभीर रुप से घायल लोगों का क्या हुआ और इनमें से कितने लोगों की बाद में मौत हुई.स्वामी अग्निवेश ने लिखा कि इन परिस्थितियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल दुर्घटनाओं की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएं.