10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल की नयी पारी आज से,रामलीला मैदान तैयार, जानें कुछ खास बातें

नयी दिल्ली : दिल्ली में जबरदस्त जीत के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. इसके लिए रामलीला मैदान में युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. दिल्ली नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी जोर-शोर से मैदान को […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में जबरदस्त जीत के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. इसके लिए रामलीला मैदान में युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. दिल्ली नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी जोर-शोर से मैदान को आयोजन के लायक बनाने में जुट गये हैं. मैदान के गड्ढे को भरने का काम किया जा रहा है. दीवार और मंच पर नया पेंट किया जा रहा है. इसी मैदान में 2011 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में ऐतिहासिक भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन हुआ था. पिछली बार जब केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे, तब भी उन्होंने रामलीला मैदान में ही शपथ ली थी. इस बार भी केजरीवाल ने सब दिल्लीवालों को शपथ ग्रहण का न्योता दिया है.

कैसे पहुंचेंगे, तय नहीं : शपथ ग्रहण समारोह से पहले कोई रोड शो नहीं किया जायेगा. अभी तक तय नहीं हुआ है कि केजरीवाल अपनी गाड़ी से रामलीला मैदान जायेंगे या पिछली बार की तरह मेट्रो ट्रेन से. ज्ञात हो कि पिछली बार केजरीवाल मेट्रो के जरिये कौशांबी स्थित घर से बाराखंबा मेट्रो स्टेशन तक आये थे और यहां से अपनी वैगनआर कार से रामलीला मैदान गये थे.

01 लाख लोगों को समारोह में आने की उम्मीद

50 हजार कुर्सियों की व्यवस्था रामलीला मैदान में

20 हजार लोगों के खड़े होने की बनेगी जगह

16 एलसीडी स्क्र ीन मैदान के भीतर और बाहर लगेगी

12 फुट ऊंचाई पर बनाया जायेगा शपथ ग्रहण के लिए मंच

40 सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर

02 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

04 सौ वीवीआइपी लोगों के मंच के पास बैठने की व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें