नयी दिल्ली : भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं. मैंने जो कुछ कहा वह पार्टी के हित में है प्रदेश के हित में है. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे पार्टी की छवि खराब हो.
सिन्हा ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार के बारे में जो कुछ कहा वह हमारे निजी संबंधों पर आधारित राय है. मैंने राजनीतिक बयान नहीं दिया है और मैं किसी भी हालत में अपने व्यक्तिगत संबंधों को राजनीति की वेदी पर बलि नहीं होने दूंगा. इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैंने पार्टी तब ज्वाइन की थी, जब पार्टी के सिर्फ दो सांसद थे इसलिए मेरी वरिष्ठता को चुनौती नहीं दी जानी चाहिए.
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बयान दिया था कि नीतीश कुमार कंप्लीट पीएम मैटेरियल हैं. उनके इस बयान से भाजपा नाराज है और सीपी ठाकुर ने यह कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.