19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदार केजरीवाल के आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार

नयी दिल्ली : अपने आप को ईमानदार और पाक साफ बताने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे उम्मीदवार को खड़ा किया है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव मैदान में उतरे आप के 70 उम्मीदवारों में से 14 ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग […]

नयी दिल्ली : अपने आप को ईमानदार और पाक साफ बताने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे उम्मीदवार को खड़ा किया है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव मैदान में उतरे आप के 70 उम्मीदवारों में से 14 ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग इलाके में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसा नहीं की केवल आप में ही ऐसे उम्मीदवारों की भरमार है बल्कि मैदान में उतरे भाजपा व कांग्रेस के 17 व 11 उम्मीदवारों के खिलाफ भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यूं तो सभी राजनीतिक पार्टी अपने उम्मीदवारों को ईमानदार और पाक साफ बताती है लेकिन इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद किसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.

दिल्ली इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने विस चुनाव में उतरे 673 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के आधार पर तैयार रिपोर्ट को जारी किया, जिसमें उम्मीदवारों द्वारा घोषित वित्तीय, आपराधिक व अन्य विवरणों का विश्लेषण है.

रिपोर्ट की माने तो चुनाव लडऩे वाले कुल 673 उम्मीदवारों में से 117 ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 74 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलें दर्ज हैं.

वहीं दूसरी ओर भाजपा पर हमले तेज करते हुए आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भगवा पार्टी पर वोट हासिल करने के लिए ‘अनैतिक व्यवहार’ अपनाने का आरोप लगाया. उत्तर पूर्व दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मतदाताओं को रिझाने के लिए लंबे चौडे वादे किए लेकिन जीतने के बाद कुछ ठोस नहीं किया.

भाजपा ने भी केजरीवाल से रोज पांच सवाल पूछकर उन्हें मुश्‍किलों में डाल रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें