भुवनेश्वरः ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सारदा समूह के बालासोर स्थित कार्यालय को सील कर दिया जबकि केंद्रपाड़ा जिला प्रशासन ने चिटफंड कंपनियों में निवेश के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिये पंचायतीराज सस्थाओं को शामिल करने का फैसला किया है.
आर्थिक अपराध शाखा का एक दल तीन दिनों से बालासोर में डेरा डाले हुये था. उसने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में फकीर मोहन गोल स्थित सारदा समूह के कार्यालय सील कर दिया और कुछ दस्तावेज जब्त कर लिया. अधिकारी ने कहा कि इस दल ने पुष्टि के लिये कई कंप्यूटरों के हार्डवेयर बरामद किये हैं.
उधर केंद्रपाड़ा के जिला प्रशासन ने पंचायती राज संस्थाओं का शामिल करने का फैसला किया है और ग्राम स्तर के नेताओं को परामर्श जारी कर अनुरोध किया है कि संदिग्ध चिटफंड कंपनियों और वित्तीय कंपनियों के खतरे के बारे में जागरुकता फैलाये. जिला प्रशासन का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में कम आय वाले निवेशकों से अनुमानित तौर पर करीब 4 करोड़ रुपए वसूल कर चुकी एक चिटफंड कंपनी अपना कामकाज बंद कर गायब हो गयी है और इसके अधिकारी फरार हैं.
इस बीच सिक्किम की राजधानी गंगटोक में कोलकाता स्थित चिटफंड कंपनी रोज वैली के कार्यालय में आज छापे मारे गये और कई दस्तावेज जब्त कर लिये गये. पुलिस अधीक्षक पूर्व जिला मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘रोज वैली कंपनी के कार्यालय पर छापे मारे गये और दस्तावेज जब्त कर लिये गये हैं.’’