नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी आज चुनाव समिति की बैठक में अहम फैसले लेगी. इस बैठक में उम्मीदवारों पर चर्चा होगी. बैठक के बाद लगभग 19 उम्मीदवारों का एलान किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार आप और कांग्रेस से भाजपा में आये चारों उम्मीदवारों की टिकट पक्की है. वहीं दिल्ली में भाजपा का चेहरा कौन होगा इस पर पार्टी में मतभेद जारी है. इससे पहले भी चुनाव समिति की बैठक हुई थी और संभावना जतायी गयी थी कि आज उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जायेगा.
Advertisement
चुनाव समिति की बैठक, केजरीवाल के खिलाफ खड़ी हो सकतीं है शाजिया
नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी आज चुनाव समिति की बैठक में अहम फैसले लेगी. इस बैठक में उम्मीदवारों पर चर्चा होगी. बैठक के बाद लगभग 19 उम्मीदवारों का एलान किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार आप और कांग्रेस से भाजपा में आये चारों उम्मीदवारों की टिकट पक्की है. वहीं दिल्ली में भाजपा का चेहरा […]
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘समिति के सदस्यों ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की. प्रत्येक सीट के लिए दो या तीन नामों पर चर्चा की गई है और सूची को अंतिम रुप देने के बाद हम उसे केंद्रीय नेतृत्व को भेज देंगे. केंद्रीय नेतृत्व ही इस मामले में अंतिम निर्णय करेगा.’’ न्होंने यह भी कहा कि पार्टी अपने वर्तमान 25 विधायकों को टिकट देने पर विचार कर रही है और टिकट बंटवारे में युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
इस बयान से यह अंदाजा लगाया जाने लगा है कि जगदीश मुखी का टिकट कट सकता है. भाजपा महासचिव आशीष सूद जनकपुरी सीट से चुनाव लड सकते हैं जहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी तीन बार जीते हैं. इसके अलावा आप से भाजपा में शामिल हुई शाजिया इल्मी को केजरीवाल के टक्कर में उतारे जाने की खबर छनकर सामने आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement