8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोगी उत्सव के कारण हुई 23 विमानों की आवाजाही में देरी

चेन्नई: फसल कटाई के उत्सव पोंगल के पहले दिन मनाए जाने वाले ‘भोगी’ पर लोगों द्वारा सामान जलाने से आसमान में भारी धुंआ छा जाने के कारण यहां के हवाई अड्डे पर सुबह साढे सात बजे से 32 विमानों की आवाजाही में करीब दो घंटे की देरी हुई. हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि ओमान की […]

चेन्नई: फसल कटाई के उत्सव पोंगल के पहले दिन मनाए जाने वाले ‘भोगी’ पर लोगों द्वारा सामान जलाने से आसमान में भारी धुंआ छा जाने के कारण यहां के हवाई अड्डे पर सुबह साढे सात बजे से 32 विमानों की आवाजाही में करीब दो घंटे की देरी हुई.

हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि ओमान की एक उडान को छोडकर बाकी सभी घरेलू उडानें थीं. मस्कट से आने वाले ओमान एअरवेज विमान में 148 यात्री सवार थे. विमान का मार्ग परिवर्तन कर उसे बेंगलूर भेजा गया.
इसी तरह से मुंबई जा रहे एअर इंडिया के विमान को भी हवाई यातायात नियंत्रण ने हवाई पट्टी से उडान भरने के पहले रोक लिया गया. यह विमान अपने तय समय सुबह साढे सात बजे उडान भरने वाला था.
उन्होंने बताया कि विमान ने सुबह साढे नौ बजे अपने गंतव्य स्थान के लिए उडान भरी.आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में थाई पोंगल से एक दिन पहले भोगी मनाया जाता है, इस दिन लोग बदलाव या परिवर्तन के उद्देश्य से अपनी पुरानी और परित्यक्त वस्तुओं का त्याग करते हैं और सुबह लकडियों, अन्य ठोस ज्वलनशील वस्तुओं और घरों में लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहे लकडी के फर्नीचर से अलाव जलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें