19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसुंधरा राजे का क्षेत्रवाद खतरनाक : गहलोत

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे तेल और बिजली को लेकर क्षेत्रवाद का खेल खेल रही हैं जो खतरनाक है. गहलोत कांग्रेस संदेश यात्रा के कल सीकर जिले के नीमकाथाना में पहुंचने पर जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कितनी नासमझी की […]

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे तेल और बिजली को लेकर क्षेत्रवाद का खेल खेल रही हैं जो खतरनाक है.

गहलोत कांग्रेस संदेश यात्रा के कल सीकर जिले के नीमकाथाना में पहुंचने पर जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कितनी नासमझी की बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर और जैसलमेर के लोगों को यह कहकर भड़का रहीहैंकि यहां तेल निकला और बिजली बन रही है, मगर इसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा. शासन में आने पर वह इसका लाभ देंगी.

कहा कि इससे ज्यादा नासमझी की बात क्या हो सकती है, क्या महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश जहां तेल उत्पादन हो रहा है, उन्हें भी ऐसी बात करनी चाहिए. क्या देश के लोगों को इसका लाभ लेने का हक नहीं है.

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में ढाई हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन पवन ऊर्जा से और 400 मेगावाट का उत्पादन सौर ऊर्जा से किया जा रहा है. यह बिजली जब ग्रिड में जाती है तो वहां सब मिल जाती है. क्षेत्र के हिसाब से इसकी पहचान खत्म हो जाती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऐसी बातें करके लोगों को भड़काने में लगी हैं और इसका ढोल पीट रही हैं. इसी प्रकार के झूठे वादे कर वे (भाजपा) पिछली बार सत्ता में आ गये थे, जिसका खामियाजा पूरे राजस्थान को भुगतना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें