20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के बयान पर भाजपा में बवाल, कांग्रेस ने किया हमला

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी की पिल्ला वाली टिप्पणी को लेकर दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष पद से आमिर रजा हुसैन के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने आज इस प्रमुख विपक्षी दल पर नये सिरे से निशाना साधते हुए कहा कि उसे इस बात की हैरानी हो रही है कि पार्टी के दूसरे मुस्लिम नेता […]

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी की पिल्ला वाली टिप्पणी को लेकर दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष पद से आमिर रजा हुसैन के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने आज इस प्रमुख विपक्षी दल पर नये सिरे से निशाना साधते हुए कहा कि उसे इस बात की हैरानी हो रही है कि पार्टी के दूसरे मुस्लिम नेता क्या रुख अख्तियार करेंगे.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने ट्वीट के जरिए कहा, अगर आमिर रजा हुसैन ऐसा कह और कर सकते हैं तो हैरानी की बात है कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी पूर्व समाजवादी क्यों नहीं ऐसा करते ?

उन्होंने कहा, शाहनवाज जी और नकवी का क्या रुख है? तिवारी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का जिक्र कर रहे थे.

माना जा रहा है कि रजा हुसैन ने मोदी की पिल्ला वाली टिप्पणी को लेकर कल पार्टी से इस्तीफा दिया. सोमवार को उन्होंने एक चैनल के कार्यक्रम में मोदी की आलोचना की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें