सिवनी : सोशल नेटवर्किग साइट ‘फेसबुक’ पर की गयी टिप्पणी से आक्रोशित युवाओं ने बजरंग दल के नगर संयोजक के विरुद्ध कल कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और उनके घर पर पथराव किया.
पुलिस के अनुसार शहर के कुछ युवाओं ने कल कोतवाली पहुंचकर बजरंग दल के नगर संयोजक मयूर दुबे के विरुद्ध उनके द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई. साथ ही देर रात कुछ लोगों ने उनके निवास पर कथित रुप से पथराव भी किया.
कोतवाली थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि फेसबुक पर की गई टिप्पणी की जांच साइबर सेल को सौंपी गयी है, जिसकी रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि देर रात मयूर दुबे के निवास पर पथराव करने वाले अनिल अग्रवाल, ओमी मिश्र सहित 50 युवाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया.