आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रानी सराय थाना क्षेत्र में कल रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम जगनसराय के पास वाराणसी से आ रही रोडवेज की बस विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार 55 वर्षीय सोनेलाल, 38 वर्षीय पिंटू, 40 वर्षीय शंकर, 55 वर्षीय वंशलाल और 40 वर्षीय रमेश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.