नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमतें आज 2 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी गई. डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट के चलते जनवरी के बाद गैस मूल्य में यह दूसरी वृद्धि है.
इसके अलावा पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली गैस. पीएनजी, रसोई गैस के दाम भी आज मध्यरात्रि से एक रुपये प्रति इकाई बढ़ा दिये गये हैं. दिल्ली में वाहनों के लिये सीएनजी की कीमत आज मध्य रात्रि से 41.90 रुपये प्रति किग्रा होगी जो फिलहाल 39.90 रुपये है. पड़ोसी क्षेत्र नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की दरें 2.25 रुपये बढ़ाकर 47.35 रुपये प्रति किग्रा की गई हैं.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने एक बयान में कहा, दिल्ली के घरों में पीएनजी का उपभोक्ता मूल्य दो महीनों में 30 मानक घन मीटर तक खपत के लिए संशोधित कर 23.50 रुपये से बढ़ाकर 24.50 रुपये प्रति मानक घन मीटर कर दिया गया है.दो महीने में 30 मानक घन मीटर से अधिक की खपत के लिए दिल्ली में लागू होने वाली दर 40.50 रुपये प्रति मानक घन मीटर होगी.