17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का ‘जेल भरो आंदोलन’ फिर स्थगित

नयी दिल्ली: उत्तराखंड में विनाशकारी बाढ़ के कारण वहां बड़े पैमाने पर हुए जान-ओ-माल के नुकसान के चलते भाजपा ने ‘अपना जेल भरो आंदोलन’ एक बार फिर स्थगित कर दिया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले के चलते ऐसा किया गया था. भाजपा ने ‘‘भ्रष्ट संप्रग’ सरकार के […]

नयी दिल्ली: उत्तराखंड में विनाशकारी बाढ़ के कारण वहां बड़े पैमाने पर हुए जान-ओ-माल के नुकसान के चलते भाजपा ने ‘अपना जेल भरो आंदोलन’ एक बार फिर स्थगित कर दिया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले के चलते ऐसा किया गया था.

भाजपा ने ‘‘भ्रष्ट संप्रग’ सरकार के विरुद्ध जन-जागरण चलाने के उद्देश्य से 27 से 2 जून तक देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का आहवान किया था। छत्तीसगढ़ हमले के कारण इसे स्थगित करके 17 से 30 जून कर दिया गया था.

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओंे और नेताओं को निर्देश दिया है कि वह अपनी सारी उर्जा उत्तराखंड की आपदा की चपेट में आए लोगों के बचाव और राहत कार्य में लगाएं.

सिंह ने कहा कि यह ‘‘राष्ट्रीय आपदा’’ है और संकट की इस घड़ी में पार्टी को अपना सारा ध्यान उत्तराखंड के लोगों और वहां गए तीथयात्रियों को राहत देने में लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहत कार्य के लिए भाजपा राहत कोष का गठन करेगी और लोगों से इसमें दिल खोल कर योगदान करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें