गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रुप में नरेन्द्र मोदी की पदोन्नति के बाद के घटनाक्रम बताते हैं कि मोदी राजग के लिए ही खतरा बन गए हैं.
गोगोई ने मोदी की पदोन्नति के बाद के घटनाक्रम से भाजपा नीत गठबंधन पर पड़ने वाले प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मोदी संप्रग के लिए खतरा नहीं हैं. मोदी खुद राजग के लिए खतरा हैं.’’ मुख्यमंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि अगले हफ्ते के गुवाहाटी नगरनिगम चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल होगी.उन्होंने राज्य में दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों – भाजपा और अगप की तुलना घोटालों के बोझ से निष्क्रिय हो चुके सारदा समूह से की.