नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना को लाइट यूटीलिटी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति में कथित भ्रष्टाचार के लिए ब्रिटेन की हेलीकॉप्टर आपूर्तिकर्ता कंपनी आगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ एक अन्य जांच शुरु की है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ब्रिगेडियर स्तर के एक अधिकारी द्वारा आगस्ता वेस्टलैंड को 197 हेलीकॉप्टरों के सौदे में मदद करने का कथित वायदा करने की बात सामने आने के बाद रक्षा मंत्रालय के अनुरोध पर प्राथमिक जांच दर्ज की गई है.
अधिकारी ने इस कार्य के लिए कथित रुप से 50 लाख डॉलर की मांग की थी.सूत्रों ने बताया कि आगस्टा वेस्टलैंड और उसकी मूल इतालवी फर्म फिनमेकेनिका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे इतालवी जांचकर्ताओं को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो दिखाते हैं कि भारतीय सेना के अधिकारी ने फर्म से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी.
इटली के जांचकर्ताओं ने यह सूचना रक्षा मंत्रालय को दी जिसने मामले पर विचार के लिए इसे सीबीआई के सुपुर्द किया.जांच शुरु करने के लिए प्रथम दृष्ट्या सामग्री मिलने पर एजेंसी ने प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है और सेना के अधिकारी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.