श्रीहरिकोटा : अमेरिका के ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम के अनुरुप क्षेत्रीय नौवहन प्रणाली स्थापित करने के उद्देश्य से भेजे जाने वाले सात उपग्रहों की श्रृंखला इंडियन रीजनल नेविगेशनल सैटेलाइट सिस्टम (आइआरएनएसएस) के तीसरे उपग्रह आइआरएनएसएस 1 सी का कल देर रात श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया गया.
इसरो का पीएसएलवी सी26 श्रीहरिकोटा से अपने साथ नौवहन उपग्रह आइआरएनएसएस 1 सी को लेकर रवाना हुआ. पीएसएलवी सी26 ने कुल 1,425 किग्रा वजन वाले नौवहन उपग्रह आइआरएनएसएस 1 सी को उसकी निर्दिष्ट कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया.