23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन धर्म का पालन करें नीतीशः नायडू

हैदराबाद: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कुछ नेताओं द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने और जदयू एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बढ़ती दूरी पर वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि जदयू को ‘गठबंधन धर्म’ का पालन करना चाहिए. नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जदूय के […]

हैदराबाद: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कुछ नेताओं द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने और जदयू एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बढ़ती दूरी पर वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि जदयू को ‘गठबंधन धर्म’ का पालन करना चाहिए.

नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जदूय के कुछ मित्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं जिससे न तो आपको (जदयू) न ही देश को मदद पहुंचेगी. ’’उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘कृपया गठबंधन धर्म का पालन कीजिए.’’ जदयू भाजपा की अगुवाई वाले राजग में दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है और उसे मोदी पर कड़ी आपत्ति है.

जदयू नेताओं ने बार बार मोदी के प्रति नापसंदगी जाहिर की तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनमें सबसे मुखर रहे हैं. तीसरे मोर्चे के बारे में चल रही चर्चा पर नायडू ने कहा कि यह विफल प्रयोग है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार का समर्थन कर रहे दल भी उसके पाप के लिए उतने ही भागीदार हैं और लोग उन्हें नहीं स्वीकार करेंगे.

भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि लोगों का मूड देश को कांग्रेस शासन से मुक्त कराने का है और इस निश्चय को जो भी दल कमजोर करेगा या कांग्रेस की मदद करेगा, जनता उसे माफ नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें