10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो ट्रेन में खराबी,यात्री परेशान

नयी दिल्ली : राजधानी में आज सुबह के व्यस्त समय में हुडा सिटी सेंटर लाइन की मेट्रो में खराबी आ जाने के कारण सैंकड़ों मेट्रो यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ी. जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर के लिए चलने वाली मेट्रो की व्यस्ततम येलो लाइन पर सुबह नौ बजकर 45 मिनट […]

नयी दिल्ली : राजधानी में आज सुबह के व्यस्त समय में हुडा सिटी सेंटर लाइन की मेट्रो में खराबी आ जाने के कारण सैंकड़ों मेट्रो यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ी.

जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर के लिए चलने वाली मेट्रो की व्यस्ततम येलो लाइन पर सुबह नौ बजकर 45 मिनट से मेट्रो की आवाजाही में देरी होनी शुरु हुई. केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन के बीच किसी मेट्रो में खराबी आ जाने के कारण कई मेट्रो का परिचालन बाधित हुआ.
सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर समस्या उत्पन्न हुई और करीब दो घंटे के बाद 11 बजकर 35 मिनट पर इसे सुलझाया जा सका जिसके कारण कार्यालय जाने वाले और अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे येलो रूट पर मेट्रो ट्रैफिक ठप पड़ गया, वहीं उसमें सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई.

करीब डेढ़ घंटे के बाद मेट्रो में फंसे यात्रियों को इमर्जेंसी दरवाजे से बाहर निकाला गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए किसी अन्य परिवहन वाहन का सहारा लेना पड़ा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन के बीच ट्रेन में खराबी आ गई थी. खराब ट्रेन को ट्रैक से हटाने का काम जारी है ताकि अन्य ट्रेनों का परिचालन सामान्य गति से हो. खराब हुई ट्रेन से यात्रियों को उतार दिया गया.’’ कई स्टेशनों पर ट्रेन को सीमित गति से चलाया गया जिसके कारण सुबह के समय एक साथ कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. व्यस्त समय में ट्रेनें तीन मिनट के अंतराल पर चला करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें