चंडीगढ़ : भाजपा में नरेंद्र मोदी को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने को ‘‘मास्टर स्ट्रोक’’ करार दिए जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आज भाजपा के सभी शीर्ष पदों से लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे पर काफी सतर्क प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनकी सहयोगी पार्टी का अंदरुनी मामला है.
बादल ने कहा, ‘‘यह भाजपा का अंदरुनी मामला है.’’ आडवाणी के इस्तीफे के संदर्भ में बादल ने यह भी कहा कि भाजपा चाहे जो फैसले ले, यह उसका अंदरुनी मामला है. बहरहाल, पंजाब के उप-मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिरोमणि अकाली दल ‘‘राजग का अभिन्न गठबंधन घटक दल है’’.
गौरतलब है कि कल नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को बादल ने ‘‘मास्टर स्ट्रोक’’ करार दिया था.