कोच्चि : मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरुर ने आज कहा कि कांग्रेस को 2014 लोकसभा चुनाव में अपने कामकाज के रिकार्ड पर भरोसा है और यह समय व्यक्ति की राजनीति के स्थान पर कामकाज की राजनीति को ओर बढ़ने का है.
थरुर से भाजपा में नरेंद्र मोदी के नाम पर जारी कहा सुनी के मुद्दे पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि दूसरे दलों की समस्याओं के बारे में कांग्रेस को चिंतित होने की जरुरत है. हम अपने रिकार्ड के आधार पर चल रहे हैं. नौ वर्षो के संप्रग के शासनकाल में भारत बेहतरी की ओर बढ़ा है.
हम अपने रिकार्ड के आधार पर चलेंगे. यहां एक समारोह से इतर थरुर ने कहा, यह समय व्यक्ति आधारित राजनीति के स्थान पर कामकाज आधारित राजनीति करने का है. हम अपने कामकाज के आधार पर चलना चाहते हैं. मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें पहले चुनाव में जीत दर्ज करनी होगी.