17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में एनसीपी मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी 20 मंत्रियों ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को सौंप दिया. ये इस्तीफे सरकार और पार्टी दोनों स्तरों पर व्यापक फेरबदल की खबरों के बीच सौंपे गए हैं. जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है उसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, लोक निर्माण मंत्री छगन भुजबल, […]

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी 20 मंत्रियों ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को सौंप दिया. ये इस्तीफे सरकार और पार्टी दोनों स्तरों पर व्यापक फेरबदल की खबरों के बीच सौंपे गए हैं.

जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है उसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, लोक निर्माण मंत्री छगन भुजबल, गृह मंत्री आर आर पाटिल और ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि इस कदम को राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा पार्टी के नेताओं को हाल में दिए गए उस निर्देश के आलोक में देखा जा रहा है, जिसमें उनसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाने के लिए कहा गया था. सूत्रों ने बताया कि राकांपा मंत्रियों ने शुक्रवार शाम यहां उपमुख्यमंत्री के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में पवार को इस्तीफा सौंपा.

राकांपा प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में शामिल है. ऐसी खबरें हैं कि महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख मधुकर पिचाड़ और पार्टी नेता तथा विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों ने बताया कि तकरीबन एक सप्ताह में राकांपा की प्रदेश इकाई के नए अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें